दिल्ली ।
देश की राजधानी में दिल्ली में आज दीपावली के शुभ अवसर पर कुछ पत्रकारों की विशेष बैठक जन सहारा के संपादक रहीमुद्दीन सैफी ही के निवास स्थान पर की गई ।
जिसमें सभी पत्रकारों ने दीपावली की शुभकामनाएं सभी देशवासियों को दी एवं दिवाली हर्ष उल्लास के साथ सभी के जीवन में आए ।
साथी पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार ही होता है जो बिना डरे बिना झुके सच्चाई को समाज के सामने एक आईने के सामान साफ दिखाता है । लेकिन आज देश में अलग-अलग हिस्सों में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले वह क्या की जा रही है जो बहुत ही निंदनीय है । क्योंकि समाज में पत्रकार अगर कोई भी खबर ना दिखाएं तो समाज अंधा हो जाएगा । क्योंकि पत्रकार एक ऐसा स्तंभ है जो केवल अपने ही बलबूते पर सब कुछ खर्च कर करके अखबार ए चैनल चलाता है । समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो पत्रकारों से ईर्ष्या की भावना रखते हैं वह उनकी चलाई हुई खबर पर एतराज करते हैं क्योंकि वह पत्रकार सच्चाई दिखाते हैं जिसका फल उन्हें द्वेष, इर्षा, नफरत आदि के रूप में मिलता है । पत्रकारों के हितों के लिए हम सदैव साथ हैं और साथ ही रहेंगे चाहे हमें इसके लिए आगे चलकर एक बड़ा आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े ।
बैठक में रहीमुद्दीन सैफी, असलम अंसारी अंसारी, एजाज अली, तासीम अहमद, ब्रह्मपाल, आशा यादव, इदरीश जेके एवं गुलशन जहां आदि उपस्थित रहे।



0 comments:
Post a Comment