बीते दिनों नरदोली में अग्निकांड पीड़ितों के घर पर सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री उच्चतर शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा
पूर्व मंत्री ने अग्निकांड पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का भरोसा-
पटियाली /कासगंज - राहुल तिवारी
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की तहसील पटियाली के ग्राम नरदोली में बीते दिनों अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 10 परिवार वालों का घर का सामान जलकर राख हो गया चुनाव के चलते वापस लौटे पूर्व मंत्री उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा सूचना मिलते ही आज ग्राम नरदोली जाकर अग्नि पीड़ितों के परिजनों से मिले व उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी और कहा कि हर संभव आप लोगों की मदद के लिए तैयार हैं वहीं उन्होंने अग्निकांड पीड़ित परिवार वालों को उच्चाधिकारियों से बात की और अग्निकांड पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया बीते दिनों दोपहर करीब 3 बजे गांव के ही देवसिंह माली,रामसेवक माली,रामस्नेही,हरिवीर, उर्मिलादेवी,रामू, श्यामू,अजय,किशनवीर,कुलदीप,रतिभान, रामदेवी आदि की झोपड़ी में लगी आग, आग में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,परिवार के लोगों ने बताया कि खेती के लिए लाये 6 सौ लीटर डीजल,आटा चक्की,4 इंजन,9 झोपड़ी,20 बोरी खाद,2 बुज्जी,5 बिटिया आदि बहुत सा सामान जलकर हुआ खाक मौके पर पहुंचे थाना सिकंदरपुरवैश्य एसआई रविंद्र कश्यप, क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह व ग्राम प्रधानपति देवसिह शाक्य के द्वारा दमकन मशीन के कर्मचारी व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंपी ।

0 comments:
Post a Comment