फरिदाबाद ।
हरियाणा के फरीदाबाद में रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से तरसेम शर्मा को दोबारा फरिदाबाद की जिलाध्यक्षा की जिम्मेदारी दी गई है । इन्होंने कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में गरीब और मजदूरों के लिए खाना वितरण किया था ।
रियल हेल्प ब्यूरो के चेयरपर्सन तासीम अहमद ने तरसेम शर्मा को दोबारा फरिदाबाद में अध्यक्षा बनाए जाने पर उनको बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं के साथ उनका परिचय पत्र दिया ।
इस मौके पर सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, अतुल सचदेवा, माधवी सक्सेना, श्वेता शर्मा, शगुन शर्मा, सपना शर्मा एवं बिजेंद्री आदि उपस्थित रहे ।


0 comments:
Post a Comment