दिल्ली - नीतु सिंह ।
इस बार कोरोना महामारी में जिस तरीके से मौतें हो रही हैं और देश का स्पेशलही दिल्ली का जो प्रदूषण है वह इस कदर बढ़ा हुआ है कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है ऐसे समय में पराली जलाई गयी तो उससे प्रदूषण और बढ़ रहा है । इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए पटाखे ना छोड़े जाए जिससे प्रदूषण कम हो सके।
पटाखे मत जलाओ प्रदूषण मत करो पौधे लगाओ दिवाली मनाओ.... आज मां शक्ति ने अपने दिव्यांगों के द्वारा बनाए गए पौधों को लगाते हुए दिवाली मनाई।
मां शक्ति की ने आज अपने वॉलिंटियर्स के साथ कई जगहों पर वृक्षारोपण किया करीब 500 पौधे लगाए और लोगों को संदेश दिया कि कोरोना महामारी में हमें पटाखे ना जला कर पौधे लगाकर प्रदूषण को बचाना है ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में रह सके। मां शक्ति की टीम की बच्चियां जो कि सेल्फ डिफेंस का कोर्स कर रही है ताकि आने वाली किसी परिस्थिति इसका वह सामना कर सकें , उन्होंने भी आज वृक्षारोपण में अपनी अहम भूमिका निभाई । उन्होंने पौधे लगाए साथ में शपथ भी ली कि जिन पौधों को उन्होंने लगाया है उनको उसी तरीके से ध्यान रखेंगे जिस तरीके से वह खुद अपना और अपने परिवार का ध्यान रखती है ।
आज विज्ञान लोक में दिवाली के शुभ अवसर पर श्री राजेश मित्तल जी की 60 वीं वर्षगांठ पर दिवाली मनायी गयी। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री अजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजेश मित्तल के साथ-साथ राजीव कौशिक, एस के शर्मा, कुमार भाटिया, ताबिश मित्तल , पदम कुमार एवं गौरव मित्तल के साथ मां शक्ति की हेमा, महेश पल्लवी , राधव नारायण , माधव नारायण, पल्लवी, अतीत। श्याम सुंदर एसबी शर्मा जी, ओपी गुप्ता, विजय अरोड़ा, योग गुरु श्री यूसी शर्मा , अमित ,के साथ सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के विनोद ठाकुर एवं एवं सचिन के साथ-साथ मां शक्ति की टीम से मां शक्ति की टीम सहयोग रहा।





0 comments:
Post a Comment