पानीपत - सविता आर्य ।
शहर से सटे ग्रामीण परिवेश उग्राखेड़ी में महिलाएं ने संतान की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत किया, इसके लिए पहले सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप में पूजा का आयोजन किया जिसमें अहोई माता की पौराणिक कथाएं सुनाई गई और लोक गीत गाए गए, इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा और सूर्य देव व गऊ माता को पानी अर्पण किया गया! महिला क्लब की अध्यक्ष कमलेश ने कहा की अपनी संतानों की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है और रात्रि में तारे देखकर व्रत को खोला जाता है, इस मौके पर बबीता, ममता, रेनू, कविता, बबली, सुनीता व अन्य महिलाएं मौजूद रही ।


0 comments:
Post a Comment