सहारनपुर -परमवीर सिंह !
रविवार 01 नवम्बर 2020,
जनपद सहारनपुर के सरसावा में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डी. सी.जैन इण्टर कालेज,अम्बाला रोड, सरसावा मे किया। खबर लिखे जाने तक 20 महिलाओं सहित 90 रक्तदातायो ने पीड़ित मानवता सेवार्थ अपने लहू का दान किया !
शिविर सयोजक उदयवीर सिंह ने बताया कि इस कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जनपद में कोरोना के साथ-2 डेंगू के केश भी आ रहे है इसलिये रक्त/प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ रही है कुछ लोगो मे रक्तदान को लेकर भ्रांति रहती है इसी भ्रांति को दूर करने के लिये आमजन को गाँव-2 जाकर रक्तदान का महत्व समझाया जा रहा और लोग जागरूक भी हो रही है तभी नए रक्तदाता भी उत्साह के साथ के रक्तदान शिविरो में रक्तदान कर रक्तकोशों में रक्त की पूर्ति को पूरा कर रहे है।
कोर्डिनेटर श्रेया गुप्ता ने बताया कि हम जनपद में रक्त की कमी नही होने देंगे और आज का ये रक्तदान शिविर थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो को रक्त की कमी ना रहे इस लिये ही लगाया गया है,थैलासीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चो को हर 15 दिन के अंदर रक्त की जरूरत पड़ती है, इसलिये FBD ट्रस्ट लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिस कारण इन बच्चो को समय से रक्त उपलब्ध हो पा रहा है।
रक्तदान करने वालो में सुनीता पँवार, महावीर पँवार, सतनाम सिंह चावला, सुशील कुमार,शारदा रानी,पारुल सैनी, जावेद हसन, सलमान राव, सुनील सैनी, रजत अरोड़ा, उदित गुप्ता,आर्यन गुप्ता आदि शामिल रहे।






0 comments:
Post a Comment