प्रयागराज - तबजील अहमद ।
प्रयागराज मिशन नारी शक्ति के तहत आज जहां पूरे प्रयागराज जनपद में महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 1 दिन के लिए बेटियों को थाना प्रभारी बनाया गया | इसी क्रम में करेली कोतवाली में थाना क्षेत्र के ही रहने वाली बेटी रुखसार फातिमा रिज़वी को करेली कोतवाली का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया और उन्हें थाना प्रभारी के कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में प्रभारी निरीक्षक करेली संजय सिंह के द्वारा बताया गया | जिसमें कंप्यूटर पर दर्ज होने वाले अभियोग व लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे वहीं नवनियुक्त 1 दिन की थाना प्रभारी रुखसार फातिमा रिज़वी के द्वारा थाने पर आये कुछ फरियादियों की समस्याएं भी सुनते हुए उन्हें त्वरित निस्तारण भी किया गया | शासन के द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम कहीं ना कहीं नौनिहालों को अपने बचाव या किसी भी गंभीर परिस्थितियों में अपने को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह से तैयार होना है इन सब के बारे में भी बताया गया | वहीं महिलाओं से संबंधित अपराधों में 1090 पर फोन करने की बात भी सभी को बताई गई |

Good job
ReplyDelete