लुधियाना - काजल खोसला ।
हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ़ से पांचवा राशन वितरण सेवा समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्रिस्कूल नूर्वाला रोड में किया गया। फाउंडेशन प्रेसिडेंट रजनी भसीन ने कहा हैपी सोलस टीम ने दिवाली जैसा पवित्र त्यौहार हमें जरूरतमंद परिवारों की जरूरतो को पूरा करके मनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि समाज में जो आर्थिक तौर से मजबूत लोग हैं उनको जरुरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। राशन वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि कौंसिल वार्ड नं ३, मैडम पल्लवी विनायक, जिला महिला कांग्रेस के प्रधान मैडम लीना टपारिया अौर मैडम अरुना टपारिया विशेष रूप से मोजूद रहे, इसके अलावा समाज सेवक अमित अरोङा जी, चरनजीत टीटू जी, लवली भंडारी जी, राधिका बत्रा,रीचा ग्रोवर, डाक्टर सतविंदर, जसवंत बस्सी, शिवानी शर्मा,चारू शर्मा भी मौजूद रहे।

0 comments:
Post a Comment