लुधियाना -काजल खोसला ।
लुधियाना के साउथ सिटी खोसला फॉर्म हाउस में उड़ान की तरफ से और शिव सेना समाजवादी की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया और काजल खोसला जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी लोगों ने डांस करके और पुराने गाने गा के आए हुए गेस्ट ने खूब इंजॉय किया। इनमें उङान एन जी ओ की प्रधान नलिनी अरोङा, चेयरमैन अमित अरोङा,रमा शोरी, रजनी बसीन, सीमा बत्रा, रंजना भसीन, संकेत नैय्यर, नरिंदरजीत कौर बावा, सोनू शौरी,दिव्या थकुराल, नरिंदर कौर संधू, मानसी खौसला,विदुर खौसला,चरनजीत सिंह और शिव सैना से राष्ट्रीय चेयरमैन हनी भारद्वाज , जिला चेयरमैन सुमित जयसवाल , जिला अध्यक्ष राज मल्होत्रा , पंजाब प्रभारी वरुण गांधी , पंजाब वाइस प्रधान सौरभ वर्मा , जिला महिला अध्यक्ष तमन्ना अरोड़ा , मीनाक्षी कपूर , सुमन, कुलदीप कपूर , मानसी खोसला आदि उपस्थित थे।



0 comments:
Post a Comment