कुरुक्षेत्र !
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में जो ' प्रत्येक बिहारी को मुफ्त कोविड़ वैक्सीन ' देने का वायदा किया है उससे राजनीतिक हलचल उत्पन्न हो गई है। जिसके चार मुख्य कारण है एक आज जब भारत सहित पूरा विश्व क कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है तो ऐसे में वैक्सीन का राजनीतिकरण करना विवाद को आमंत्रित करना है। दीपा शर्मा (हरियाणा महासचिव कांग्रेस)ने कहा कि दूसरा वैक्सीन वितरण के संदर्भ में आवश्यकता राष्ट्रीय नीति की है लेकिन इसे एक राज्य के चुनाव से जोड़ देने से इन प्रश्नों का उठना स्वाभाविक है कि क्या वैक्सीन वायदे के लिए अन्य राज्यों को अपने यहां चुनाव होने का इंतजार करना होगा? और यह भी कि क्या मुफ्त वैक्सीन सिर्फ बिहार निवासियों को ही मिलेगी बाकी भारतीयों को नहीं। तीसरा वैक्सीन वायदा ऐसी पृष्ठभूमि में किया गया है जब कोविड वैक्सीन डिलीवरी को अप्रमाणित डिजिटल सिस्टम से जोड़ने पर पहले ही चिंताएं व्यक्त की जा रही है। अन्तिम यह कि अभी कोविड वैक्सीन आयी ही नहीं है तो इसे भाजपा अपने घोषणा पत्र में क्यों शामिल कर रही है।

0 comments:
Post a Comment