उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ ने दो मिनिट का मौन धारण कर निधन पर जताया शोक ।

 

सहारनपुर-परमवीर सिंह ।

सहारनपुर में अर्जुन सिंह त्यागी ज़िलाध्यक्ष महासंघ ने वरिष्ठ पत्रकार रामभगत वालिया,पीडब्ल्यूडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ महासंघ जनीश त्यागी व शहर के प्रसिद्ध शक़सीयत हज़रत मौलाना बिलाल साहब के निधन पर शोक जताते हुये समस्त महासंघ के पदाधिकारियों ने गन्ना भवन में 2 मिंट का मौन धारण कर तीनो व्यक्तियो को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि रजनीश त्यागी बेड़े कुशल व्यवहार व ईमानदार, मिलनसार व्यक्ति थे। और राम भगत वलिया सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार थे। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थीं।  राम भक्त वालिया के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। वलिया जी पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे। उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जन सरोकार को आगे बढ़ाया तथा वे जन हितैषी पत्रकारिता के आजीवन पक्षधर रहे। दानिश सिद्दीकी ज़िलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि भरष्ट, तंत्र व समाजविरोधी तत्वों के ख़िलाफ़ पत्रकारिता के कलमकार थे। उनकी सराहनीय पत्रकारिता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे युवा  पत्रकारों को उनकी लेखनी से प्रेणा लेनी चाहिए। वह कुछ दिनों से बीमार थे। वालिया जी के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर है। दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वलिया जी की लेखनी के तौर तरीके व निर्भीकता से प्रभावित होकर ही कुछ उनके शिष्यों व पुत्र अभिमन्यु वलिया ने क़लम थामी है।
उनकी काबिलियत चन्द अल्फाज़ो में बयां नही की जा सकती। वे क़लम की दुनिया के अनमोल हीरे थे। जिन्हें दुर्भाग्यवश हम सभी ने खो दिया है। वलिया जी का निधन नगर,समाज व पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। सिद्दीकी ने कहा कि हज़रत मौलाना बिलाल का इस दुनिया से चले जाना पूरे आलम-ऐ-दीन के लिये भारी नुकसान है। जिसकी भरपाई मुश्किल ही नही ना मुम्किन है।
महासंघ के समस्त पदाधिकारी एव सदस्यगण रामभगत वलिया, हज़रत मौलाना बिलाल व जनीश त्यागी के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है। 
इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा, उपकार सिंह,हिमांशु कपिल,संजय सैनी, यशपाल सिंह,सोहनपाल सिंह,रजनीश,मुनव्वर जहाँ, सलोचना आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_