कासगंज - राहुल तिवारी !
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बे में दीपावली के लिए खरीदारी के साथ ही इसके पहले पड़ने वाले धनतेरस के त्योहार को लेकर अमांपुर का बाजार सज कर तैयार होने लगा है।12 अक्टूबर गुरुवार को धनतेरस पर बर्तनों व स्वर्णकारों, गाडियों के शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों, स्वीट्स, समेत अन्य दुकाने सज गई है। खासकर बर्तन की दुकानें हर तरफ खूब सजी हैं। चमकीले और डिजाइनर बर्तनों के दामों पर महंगाई तो हावी है। लेकिन बिक्री बेहतर होने को लेकर दुकानदार उत्साहित हैं। बर्तन कारोबारी सुशील गुप्ता का कहना है कि हर परिवार शगुन के तौर पर कुछ न कुछ जरूर खरीदता है। इस बार भी बिक्री अच्छी रहेगी। कोई चम्मच खरीदेगा तो कोई कटोरी और गिलास। महंगे आइटमों की बिक्री भी ठीक रहेगी।
धनतेरस के मद्देनजर बर्तन की दुकानों का बाजार मुख्य रूप से सर्राफा बाजार, एटा रोड, ददवारा, गुड़मण्डी,में सजा हुआ है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ तक तख्त, मेज आदि रखकर बर्तन सजा लिए हैं। पूरी रात ऐसी ही सजावट रहेगी, ताकि गुरुवार को दुकानें खुलने में देरी न हो। धनतेरस पर सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगेगी। देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहता है। स्टील के बर्तनों के साथ ही तांबे और पीतल के बर्तन भी दुकानदारों ने मंगाए हैं। बर्तन दुकानदार केशवदेव गुप्ता का कहना है कि अमूमन धनतेरस पर छोटे बर्तनों की बिक्री बहुत अधिक होती है। गिलास 10 रुपये तो चम्मच पांच रुपये में बिकते हैं। शगुन के तौर पर ऐसे आइटम ही बिकते हैं। जिनको ज्यादा जरूरत होती है, वे लोग कुकर और डिनर सेट खरीदते हैं। इनकी कीमत 1400 रुपये तक आती है। बर्तन के बाजार पर महंगाई तो हावी है, लेकिन बहुत ज्यादा अंतर नहीं आए हैं। नरायन साहू, अमित गुप्ता, रूपकिशोर गुप्ता, राजेश साहू, देवकी साहू, बलराम साहू, ने कहा कि अभी बाजार ठंडा है, लेकिन धनतेरस पर भीड़ बहुत अधिक उमड़ने के कारण बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है। बर्तन के बाजार में 10 रुपये से लेकर 700 रुपये के आइटम उपलब्ध हैं। फुटकर आइटमों में चम्मच, कटोरी, थाली, गिलास, जग उपलब्ध है। कई तरह के नए डिजाईन के वर्तन भी आ गये है।

0 comments:
Post a Comment