गाजियाबाद -सविता शर्मा !
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आरडीसी राजनगर में दुबई मॉल के पीछे मात्र जीडीए द्वारा एक लोटा पार्क जो जीडीए द्वारा स्वीकृत हैं लेकिन शाम रविवार को लगभग 7 बजे GDA द्वारा एक बहुत ही अवैधानिक षडयंत्रकारी घिनोना कृत्य किया गया। जिसमे GDA की RDC के दो बिल्डर्स की साथ गांठ के चलते RDC के सबसे बड़े पार्क को बुलडोजर से नेसतेनाबूत कर दिया एवम जेसीबी चलाकर समस्त पेड़ पौधों को नष्ट एवम ध्वस्त कर दिया । माननीय NGT के आदेशों का स्पष्ट उलंघन कर न्यायालय की अवमानना की गई। मात्र कुछ घरानों / लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से दुबई मॉल के पीछे कई व्यावयायिक बिल्डिंग के इकलौते RDC पार्क को नस्ट करके उसने पार्किंग बनाने के उद्देश्य से पोधो को नष्ट करते दीवारों को तोड़ते हुए पार्किंग बनाने के उद्देश्य सेअवैधानिक कार्यवाही की गई। जिसका संज्ञान त्वरित एक सामाजिक संस्था द्वारा लिया गया एवम 100 नंबर पर FIR करते हुए अभी तो कार्य को रोक दिया गया है परंतु पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई। GDA के JE श्री बलबीर सिंह के निर्देशानुसार बिना किसी कानूनी प्रपत्र के प्रशाशन की मिलभगत से प्रदेश सरकार और माननीय NGT को ठेंगा दिखाते हुए आने कार्यो को मात्र एक कुछ मीटर के जमीनी टुकड़े को व्हीकल फ्री जोन बनाने के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया और अब अपनी क्रूर दृष्टि हरे बहरे पार्को पर जमा दी है ताकि अपने दुष्कृत्यों को परिभाषित कर सकें परंतु ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस अवैधानिक कार्य को पुनः न दोहराया जाए इस उद्देश्य से इसकी शिकायत पुलीस को की गई जिनकी एक प्रति समस्त मीडिया एवम न्यूज़ एजेंसी को प्रषित है।कृपया इस पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समाचारपत्र में प्रकाशित किया जाना न्याय संगत होगा। क्या जीडीए चल रहा है बैटरी विशेष को फायदा पहुंचाने का खेल पहले वहीकल फ्री जोन के नाम पर पानी की तरह बाहरी मोटी रकम हाउस बिल्डिंग के सामने पार्किंग में किया सरकारी खजाने से सुंदरीकरण अब आरडीसी कमर्शियल एरिया के इकलौते पार्क की दीवार पर रात के अंधेरे में चलाई जेसीबी हरे भरे पेड़ों को काटकर पार्क में पार्किंग बनाने का किया जा रहा है प्रयास स्थानीय लोगों ने जताया विरोध रुकमाई तोड़फोड़ इस अवसर पर स्थानीय लोगों में आक्रोश और रोज को चलते आज सभी ने उसी स्थान पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल एडवोकेट आलोक सिसोदिया बीके शर्मा हनुमान ललित कुमार शर्मा बिंदर कुमार एडवोकेट बिंदर कुमार एडवोकेट भूपेंद्र त्यागी जेआर जैन संतराज चौहान एडवोकेट दिनेश कुमार एडवोकेट संदीप बाना एडवोकेट शिव कुमार एडवोकेट अमित कुमार एडवोकेट योगेंद्र सिंह एडवोकेट विशाल भाई एडवोकेट रमेश गर्ग एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे !


0 comments:
Post a Comment