लुधियाना- काजल खोसला
पंजाब के लुधियाना में उड़ान पाठशाला की टीम की तरफ से रघुबीर पार्क बड़ी हैबोवाल में गरीब बच्चो के साथ दीवाली मनाई गई जिसमें उड़ान के चैयरमैन अमित अरोडा ने कहा कि जब दियो से हो सकता है उजाला तो क्यों हम ले पटाखों का सहारा वही चीफ गेस्ट बिंदिया मैदान ने धार्मिक गीत गा के प्रोग्राम की शुरुआत की संकेत नैयर ने दिल तो पागल है गाना गाया | उड़ान की टीम ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया इसके अलावा इलाका पार्षद एनी सिक्का और रोहित सिक्का ने भी वहां आकर प्रोग्राम की रौनक बड़ाई। इसके अलावा उङान पाठशाला की प्रधान मैडम नलिनी अरोङा, रमा शोरी, सीमा बत्रा,ऊमा शर्मा, काजल खौसला,मानसी खौसला, मौंटी, जतिंदर खुराना, नरिंदरजीत बावा, चरनजीत सिंह टीटू, सुनीता,रौली ने बच्चों के साथ मिलकर दीपमाला की और खूब मस्ती के साथ आनन्द किया।

0 comments:
Post a Comment