दिल्ली - परम संधू ।
देश की राजधानी दिल्ली में रीयल हेल्प ब्यूरो की विशेष बैठक तिलक नगर में की गई जिसमें कर्मठ व जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता रविंदर कौर को उनकी कार्यशैली के आधार पर दिल्ली स्टेट स्पेशल सेक्रेट्री मनोनीत किया गया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद ने रविंदर कौर को परिचय पत्र देते हुए उनको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं दी एवं आशा जताई कि दिए गए पद पर ये अपनी पद की गरिमा को बनाए रखेंगी क्योंकि रीयल हेल्प ब्यूरो सदैव शिक्षा, सामाजिक, न्यायहित, राष्ट्रहित एवं जनहित के कार्य आने वाला बहुत बड़ा संगठन है जो ईर्ष्या, द्वेष मतभेद, ऊंच-नीच से कोसों दूर है अराजनैतिक व इंसानियत पर चल रहा है ।
इस मौके पर बैठक में परम संधू, बलविंदर कौर, राजिन्दर कौर, हरजिंदर कौर, रुमित कौर, वरिंदर कौर आदि मौजूद रहे ।

0 comments:
Post a Comment