फतेहपुर -तबजील अहमद ।
जनपद फतेहपुर के खागा कस्बे में तेज आवाज करने वाली बाइकों के खिलाफ खागा पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के निशाने पर बुलट गाड़ियां रही। पुलिस ने बुलट गाड़ियों को पकड़कर मैकेनिक को बुलाया और उनके साइलेंसरों को हटाकर कंपनी द्वारा लगाया गया साइलेंसर लगवाया। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस का यह विशेष अभियान देखकर तेज आवाज करने वाली बाइक चलाने वाले लोग मुख्य मार्ग से हटकर गलियों से आवागमन करने लगे। इंस्पेक्टर खागा आरके सिंह ने बताया कि यह अभियान कुछ दिनों तक चलेगा। तेज आवाज करने वाली बाइक के मालिक कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी भी अपनी बाइक में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगाकर चल रहा है तो वह भी उसे बदल दे। चेतावनी के बाद अगर दोबारा गाड़ियां पकड़ी गई तो पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी।

0 comments:
Post a Comment