कौशांबी - तबजील अहमद ।
कौशांबी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग कि जिला कमेटी घोषित कर दी गई है, इसमें 1 जिला कोऑर्डिनेटर, 4 उपाध्यक्ष,10 महासचिव और 14 सचिव बनाए गए हैं।
जिला कमेटी घोषित करते हुए जिल अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तमजीद अहमद ने कहा कि उन्हें नई टीम घोषित करते हुए शदीद खुशी का एहसास हो रहा है और उनकी कोशिश रही है कि पूरे जिले से हर जगह से लोगों का प्रतिनिधित्व कमेटी में हो।
इसी क्रम में भरवारी नगर पालिका परिषद से से जिला कोऑर्डिनेटर बनाए गए मकसूद कुरैशी के जिला सचिव बनने से उनके गृह नगर भरवारी नगर और आस पास के इलाके में खुशी कि लहर छा गई।
लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर उनके मनोनयन पे जश्न मनाया।
मकसूद कुरैशी ने इस मौके पे सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी की आकांक्षाओं पे खरा उतरने के लिए वह हर तरह से तैयार हैं।
0 comments:
Post a Comment