रिपोर्ट - वागीश कुमार ।
सुलतानपुर - 02 फरवरी
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्र केवटली विकास खंड धनपतगंज का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्र केवटली के निरीक्षण के समय सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय उन्होंने अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को बाउंड्रीवाल एवं रिटेलिंगवाल का आगणन लोक निर्माण विभाग के मानक पर तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० रमाशंकर सिंह, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment