प्रयागराज -तबजील अहमद ।
माघ मेला क्षेत्र के अंदर अक्षय वट मार्ग सेक्टर 1 के पास पीएसी कैंप में लगी आग अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और आग लगने के बाद अंदर अफरा-तफरी मच गई बताया जाता है कि पीएसी कैंप के अंदर सिपाहियों के भोजन बनाने के लिए सुबह पंडाल के अंदर भोजन तैयार करा जा रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर में अंदर आग लग गई आग लगते ही पूरे पंडाल के अंदर अफरा तफरी मच गई आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया और पंडाल जलकर राख हो गया सिपाहियों के भी कई कीमती सामान और कपड़े जलकर खाक हो गए सूचना फायर बिग्रेड को मिली और वह मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।
0 comments:
Post a Comment