कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने ख़्वाजा कड़क शाह अब्दाल कि मजार पे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
और अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का संदेश जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद कि अगुवाई में ख़्वाजा कड़क शाह अब्दाल के सज्जादा नाशी वली अशरफ तक पहुंचाया , कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जायरीनों को बधाई दी और मुल्क में अमन शांति कि कामना की।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक विभाग हंजला उस्मानी ने कहा कि ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल का संदेश लोगों में भाई चारा और मानवता के लिए प्रेरित करता है, पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि आज हम सब अपने नेताओं का संदेश लेकर यहां आए हैं और आपसी सद्भाव और अमन शांति कि दुआ करते हैं।
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद ने कहा हम सब लोगों कि दुआ करते हैं और भलाई कि कामना करते हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम, जिला महासचिव मिसबाहुल ऐन, मो शाहिद सिद्दीकी, कैसर अब्बास, इब्ने हसन, मो आवेश, सरफराज आलम, सैफ अज़ीम, मकसूद कुरैशी, गुलाम मोहम्मद, जितेंद्र शर्मा, अदनान,मो कामिल, हैदर ।

0 comments:
Post a Comment