रिपोर्ट - वागीश कुमार
सुल्तानपुर - सरकारी अभिलेखों में ग्रामीण स्वच्छता योजना परवान चढ़ चुकी है । ग्रामीण स्वच्छ शौचालय में शौंच भी कर रहे हैं । निर्माणोपरान्त विभागीय जाँच में भी ऑल इज वेल ऑन रिकॉर्ड है। किन्तु जमीनी हकीकत देखा जाय तो केंद्र सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता योजनान्तर्गत सभी ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय देने की योजना चलाई इस योजना से जहाँ स्वास्थ्य हित में मानव को दूषित पर्यावरण से बचाना है । तो वहीं विशेषतय प्रत्येक घर की इज्जत बहू बेटियों को बाहर शौंच से भी बचाने की सरकार की मंशा है । योजना परवान चढ़ने से पहले ही तब धराशायी हो गयी जब नियम कानूनों की अनदेखी कर ठेकेदारी प्रथा से 12000 रूपया के शौचालय मानक के विपरीत जर्जर व घटिया बनवा दिए गए प्रधानों से ब्लाककर्मी तक धन के लालच के चक्कर में ऐसे शौचालय का निर्माण करवा दिया जिससे अब इज्जतघर की ही इज्जत खतरे में है । मजे की बात तो यह है । कि बनवाये गए इज्जतघरों का ओडीएफ किया जा चुका है । नियम कानूनों को धता बताते हुए जांच कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं । और लोगों को शौंच को बाहर भी जाना पड़ रहा है । तो सवाल उठना वाजिब भी है। बल्दीराय एवम धनपतगंज ब्लाक में ठेकाप्रथा से बनवाये गए शौचालयों में हुए व्यापक भ्रष्टाचार में ,जाँच अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध हो गयी है । जिसके चलते करोड़ों रुपये का घोटाला सिर उठाये मुँह बयाँ कर रही हैं । और जाँच एजेंसियाँ भ्रष्टाचार के चश्मे से अंधी हो गयी है । जिससे न तो वर्तमान भाजपा सरकार की मंशा साकार हो रही है । अपितु इन भ्रष्ट अधिकारियों के वजह से गाँव का गरीब आज भी बाहर शौंच जाने को विवश है। गरीब घर की महिलाएँ इज्जतघर के लिए आज भी मोहताज है। वि०खं०धनपतगंज के पडरे ,ऐंजर ,खारा ,पीरो सरैया ,रसहरा ,अमऊजासरपुर ,जूडापट्टी ,जज्जऔर, वरासिन, सरैयामाफी ,टीकर ,इटवा मलनापुर, ग्रामसभा तथा बल्दीराय वि०खं०के रामनगर ,मऊ ,रैंचा ,बघौना अलियाबाद ,शैनी ,चकशिवपुर, सोरांव, सिंघनी ग्रामसभाओं में ग्रामीण स्वच्छता मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है ।यहां निर्मित शौचालय या तो आधे अधूरे हैं। अथवा 80%ध्वस्त होकर निष्प्रयोज्य हो गए हैं। जिनमे शौंच करना जानजोखिम में डालने जैसा है । यदि केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की निष्पक्षपूर्ण जाँच हो जाए तो प्रधान से ब्लाक एवं जाँचकर्ताओं तक के भ्रष्टाचार में संलिप्तता की कई परत दर परत खुल जाएगी।
0 comments:
Post a Comment