शिक्षा के छेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद साहेब का योगदान को भुलाया नही जा सकता-सतीश शर्मा
गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस लगातर देश के विकास में योगदान दे रहें हर क्षेत्र के सम्मानित लोगो को सम्मानित कर रही है।
आज आज महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के द्वारा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मरहूम मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की पुण्यतिथि को शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया
महानगर अल्पसंख्यक कोंग्रेस गाजियाबाद अध्यक्ष एहसान अली की अध्यक्षता मे रोजबेल पब्लिक स्कूल में 25 से अधिक शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें फूल माला पहनाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर *पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा जी और अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश नसीम खान* ने संयुक्त रूप से मरहूम मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद जी देश के प्रथम शिक्षा मंत्री , स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार भी रहे हैं । मौलाना आज़ाद साहेब ने देश की विभाजन के समय मुस्लिम समुदाय को हिंदुस्तान में रुकने पर आमादा किया नसीम खान ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो देश की शिक्षा चंद लोगो तक सीमित थी और लगभग देश मे केवल 17 बड़े कालेज थे मौलाना आज़ाद के द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति के कारण ही आज देश की शिक्षा नीति मजबूत है।
महानगर अध्यक्ष अहसान अली ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस अल्पसंख्यक समाज के हर तबके में काम कर रही है हम अबुल कलाम साहब के द्वारा किये गए कार्यो को लोगो के बीच तक लेकर जाएंगे।
के बीच रहकर अल्पसंख्यक समाज को मजबूत करने का काम किया है
इस अबसर पर मदरसा शिक्षक हाजी मुबीन साहेब, सलमान खान, मुस्तकीम सैफ़ीगुरविंदर कौर
, प्रिया नरूला ,अमित गुप्ता ,सेतु राम
जगदीश सिंह , कुसुम चौहान ,25 शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्येक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव यष्मीत सिंह जी ने किया।
शिक्षक सम्मान समाहरोह में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी सईद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रवक्ता समीर अली महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कोषाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस उपाध्यक्ष सलमान अब्बासी महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव मुस्तकीम सैफी महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस सचिव इमरान इदरीसी संदीप राय मास्टर रिजवान आदि लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment