जनपद में जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक समिति के काली सड़क परेड में स्थित माघ मेला कैम्प कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उप महा निरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया ।
इसके साथ ही जनपद की एसओजी टीम, नारकोटिक्स टीम और स्वान दल के जाँबाज सिपाहियों को भी सम्मानित किया गया समारोह का संचालन संगठन सचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने किया, सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विषय मे विस्तार से बताया, समारोह में श्री वीके श्रीवास्तव, भावना त्रिपाठी, कुलदीप धर, विशाल श्रीवास्तव, प्रशान्त सिंह, अनंत अग्रवाल, आयुष जायसवाल, कैप्टन सुनील, आनन्द श्रीवास्तव, लक्ष्मी कान्त मिश्रा, राम राज सिंह व संदीप सोनी ने विशेष योगदान दिया श्री आर एस वर्मा पूर्व आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
0 comments:
Post a Comment