दिल्ली के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई जिसमें चौहान बाबर सीट से पूर्वी विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबेर अहमद जीने अपना नामांतरण करने की उम्मीद रखें जिसके ऊपर आज बाबरपुर जिला में श्री कैलाश जैन जी के यहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्री ए आर जोशी जी एवं एल एन निगम जी एवं मुख्तार हाशमी जी और वशिष्ठ नेता अधिकारी उपस्थित हुए इसमें चौधरी मतीन जी भी उपस्थित थे एवं खारी साहब निगम पार्षद रिंकू जी भी उपस्थित है यह प्रोग्राम दिनांक 6 दो को दोपहर 2:00 बजे चालू किया गया सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे उनका एक ही लक्ष्य जुबेर जी को जिताना और गरीबों की मदद करना दिल्ली को फिर से शीला जी के नक्शे कदम पर रोशन करना ।
न्यूज़ रिपोर्टर हुस्ना हाशमी कैमरामैन रफी अहमद की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment