प्रयागराज - तबजील अहमद ।
यूपी के प्रयागराज मंडल के प्रतापगढ़ जिले में क्लीनिक से घर जा रहे बाइक सवार चिकित्सक की कार की टक्कर से मौत हो गई। स्वजन फौरन घायल चिकित्सक को जिला अस्पताल ले गए, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद चालक कार सहित भाग निकला।
रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव के अपना दल के नेता घनश्याम यादव के बेटे गोविंद यादव (26) ने बभनमई के पास क्लीनिक खोल रखी थी। वह मंगलवार सुबह करीब सात बजे क्लीनिक से बाइक से घर आ रहे थे। वह अपने घर रस्तीपुर के पास जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर पहुंचे थे, तभी बादशाहपुर की ओर से रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार मार दी, जिससे मौके पर ही गोविंद की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर स्वजन भागकर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। चिकित्सक की मौत से स्वजन रोने बिलखने लगे। घर में मातम छा गया। एसओ पवन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार चिकित्सक गोविंद यादव की मौत हो गई। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

0 comments:
Post a Comment