दिल्ली - हुस्ना हाशमी ।
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी गोकुलपुरी थाने के भगवती बिहार इलाके की गली नंबर 11 एक बड़ा मामला रीयल हेल्प ब्यूरो के पदाधिकारियों ने संज्ञान में लिया जिसमें संजय नाम के शख्स एक पड़ोसी महिला को बेवजह बदनाम करने व उत्पीडन करने में लगा हुआ था । जब महिला का पति उसका विरोध करता तो वह उसको भी गाली-गलौच वह उसके साथ मारपीट करता था । पीड़िता गायत्री पति हरीश है ने पुलिस में शिकायत कर दी थी ।
क्योंकि इसको यह लड़का 1 महीने से बहुत परेशान कर रहा है रास्ते में हाथ पकड़ लेता है और बदतमीजी करता है घर में पति की गैर मौजूदगी मैं इस औरत के साथ कई बार बदतमीजी कर चुका जिससे उसने थाने में ओर डीसीपी नॉर्थ ईस्ट को भी शिकायत दी । रीयल हेल्प ब्यूरो के उत्तर-पूर्वी अध्यक्षा हुस्ना हाशमी व रफी अहमद इस मामले में पुलिस के साथ मिलकर बीट ऑफिसर विपिन शर्मा ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और उसे थाना ले जाया गया । इसमें रियल हेल्प ब्यूरो ब्यूरो ने दोनों का समझौता कराया और लड़के ने माफी मांगी और सख्त हिदायत दी गई कि आगे से वह कोई गलती ना करें ।
0 comments:
Post a Comment