सुल्तानपुर - पार्टी लगातार मण्डलों की मंथन बैठक आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने लंभुआ विधानसभा के दो मण्डलों की बैठक कर कार्यकर्त्ताओं में जोश भरा पार्टी का मानना है । कि जब गाँव का चतुर्मुखी विकास होगा तभी देश परमवैभव पर पहुँचेगा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भदैंया और लंभुआ मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा पार्टी पूरी गंभीरता के साथ पंचायत चुनाव को जीतने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में योग्य व कुशल नेतृत्व वाले लोग चुनाव जीतकर आएं, गांव का विकास भ्रष्टाचार मुक्त हो इसीलिए भाजपा पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी पार्टी कार्यकर्ताओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से पन्ना प्रमुख की संरचना को खड़ा करने, आगामी होने वाले वार्ड व ग्राम सभा की बैठके तथा सफल ग्राम चौपालआयोजित करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। इसके पूर्व मण्डल प्रभारी ज्ञान प्रकाश जायसवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व संदीप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुँचाने के लिए अभियान चलाने को कहा इस दौरान वक्ताओं ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जीत के मंत्र व टिप्स भी दिये। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदैंया में मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी एवं लंभुआ में मण्डल अध्यक्ष संजय सरोज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने का भरोसा दिया। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री ने किया बैठकों में पूर्व जिला महामंत्री संजय सोमवंशी,संतोंष दूबे ,चन्द्र प्रकाश मिश्रा, गोविन्द तिवारी, गणेश कुमार शुक्ला, शिवकुमार वर्मा , सत्य प्रकाश निषाद, रतीपाल तिवारी, रामतिलक द्विवेदी, दिवाकर पांडे, राजेश मिश्रा सहित मण्डल पदाधिकारी, वार्ड संयोजक, ब्लाक संयोजक, सेक्टर संयोजक व प्रभारी सहित जिम्मेदार कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कसी
रिपोर्ट - वागीश कुमार
0 comments:
Post a Comment