पानीपत ।
पानीपत मित्तल मेगा मॉल में डोरियन द जिम व तिआरा द क्राउन की तरफ से मिस और मिसेज इंडिया ताज ऑफ कोहिनूर के ऑडिशन" का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्यातिथि नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने शिरकत की ।महिलाओं का आत्मविश्वास को बढ़ावा मिले इसी मुहिम के तहत यह आयोजन करवाया जा रहा है।
शो की शुरुवात स्पलेंडर ग्रैंड से तेजिंदर सिंह, विकास ने क्राउन लॉन्चिंग करके की, बहुत ही सुन्दर और आकर्षक क्राउन की सब ने सराहना की I इसी अवसर पर मिस और मिसेज इंडिया के ऑडिशन भी लिए गये I ऑडिशन में तीन राउंड रखे गए जिसमे पानीपत की महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया I रैम्पवॉक का डेमो अशिना भंडारी ने द्वारा दिया गया। पानीपत से 170 एंट्री में से 30 महिलाएं 2 राउंड पार करके ऑडिशन राउंड में पहुँची इन महिलाओं ने अपनी रैंप वाक के साथ सबको हैरान कर दिया I रैंप वाक के साथ अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए महिलाओ ने पकवान बनाकर, नृत्य कला , गायकी व अपने शब्दों से सबको मन मुग्ध कर दिया ।
शो के प्रबंधन कार्य हेतु संदीप शर्मा जी का विशेष योगदान रहा I शो के प्रयोजक स्प्लेंडर ग्रैंड व डाइट क्लिनिक, एलेगेंस होम फिर्निशिंग रहे I आयोजन का मुख्य उद्देशय महिलाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ साथ उन्हें एक मंच देना भी हैI प्रतिभागियों को संस्था की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पानीपत के बाद करनाल ,दिल्ली, पंजाब ,हिमाचल यूपी में भी ऑडिशन होंगे I मिस और मिसेज इंडिया का फिनाले अप्रैल पानीपत में होगा I प्रिया ग्रोवर द्वारा बनाया केक बनाया गया।स्पेशल अतिथि सोनिया कश्यप, ऋतु दाहिया, रोमा विरमानी, मेघना जैन , सोनाली कालड़ा द्वारा महिलाओ का होंसला बढ़ाया आरती सलूजा, सपना सेतिया मेघना जैन ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया। चहुर्मुखी विकास हेतु आयोजित इस शो ने सभी पानीपत शहर वालो का मन मोह लिया ।
रैंप वाक करते हुए महिलाये मॉडल से कम नही लग रही थी । ऑडिशन में प्रदर्शन करनी वाली सभी महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया Iनिर्णायक मंडल की भूमिका मॉडल शिल्पा कठैत, अशिना भंडारी जी ने बखुभी निभाई । शो के आयोजक संदीप शर्मा व् नीरू शर्मा द्वारा सभी अतिथिगण को सप्रेम सम्मानित किया गया । मंच संचालन जी विभा सिंह के द्वारा किया गया ।
0 comments:
Post a Comment