मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर 151 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह सम्पन्न

 न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर


सुल्तानपुर - बागीश कुमार 

सुल्तनपुर जनपद में कार्यक्रम में पहुँचकर दिया नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद जिलाधिकारी प्रशासक जिला पंचायत रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 151 पंजीकृत लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 148 जोड़े हिन्दू तथा 03 जोड़े मुस्लिम सम्प्रदाय के कुल 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिुशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह व मा0 सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी ने नव वर-वधुओं को पुष्पों की बरसात कर आर्शीवाद दिया मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सामूहिक विवाह मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2017 से चलाया जा रहा है, जो गाॅव के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिये बहुत ही सराहनीय एवं प्रसंशनीय पहल है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 51 हजार रूपये प्रत्येक जोड़े पर खर्च किया जाता है, जिसमें से 35 हजार रूपये वघू के खाते में और 10 हजार रूपये का वर-वधू सामान एवं 06 हजार रूपये शादी खर्च आदि में व्यय किया जाता है। उन्होंने नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद प्रदान करने के पश्चात उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वैवाहिक सामग्री के साथ-साथ मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद सुलतानपुर द्वारा महुआ व मेंहदी के पौधे भी उपहार स्वरूप भेंट किये गये तथा सभी नव-दम्पत्तियों के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना भी की विश्ष्टि अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने भी मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सोमवार को 151 जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया एवं वर्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना की विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी जी ने भी नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा सभी वर-वधुओं को कविता के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर प्रकाश डाला मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित रहकर वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सुलतानपुर के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने भी नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने सभी नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद दिया तथा प्रशासनिक विभाग एवं आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने भी सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान करने के पश्चात सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजक/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीता सरण त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त बबिता तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/प्रभारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम पन्नालाल, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह, बी0एस0ए0 दीवान सिंह, रेखा द्विवेदी, पूजा कसौधन, अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश कुमार यादव, वित्तीय परामर्शदाता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्य अधिकारी विनोद कुमार, कर अधिकारी नेहा यादव, अवर अभियन्ता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रियंका वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं सम्बन्धित अधिकारी, अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_