लुधियाना - काजल खोसला ।
हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ़ से आठवा राशन वितरण सेवा समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्रिस्कूल नूर्वाला रोड में किया गया। फाउंडेशन प्रेसिडेंट रजनी भसीन ने कहा कि समाज में जो आर्थिक तौर से मजबूत लोग हैं उनको जरुरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। राशन वितरण के अवसर पर आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया और उनको सम्मनित किया गया जिसमें सुनील कक्कड़, सोनिया कक्कड़, राजवंत कौर, एन आर आई थाना डॉक्टर शबनम नवांशहर, राजवंत कौर, विनोद छाबड़ा, मिस निधि को सम्मानित किया। इस मौके पर राधिका बतरा, रीचा ग्रोवर, काजल खोसला, एडवोकेट दीपक शर्मा, गौरव महेंद्रू, रिंकू चढा, समाज सेवक अमित अरोङा जी, चरनजीत टीटू , राहुल कक्कर, नितीश कुमार, डॉक्टर सतविंदर, जसवंत बस्सी, शिवानी शर्मा, चारु छाबड़ा, शिव मल्होत्रा मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment