सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर में रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से 16 फरवरी 2021 को वसंत पंचमी के दिन मानव मंदिर वृद्धा आश्रम में फल वित लोरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रीयल हेल्प ब्यूरो के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने गरीब असहायो को केले, चीकू, संतरे, बिस्कुट इत्यादि सामान का वितरण किया और उनकी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरसैन जैन ने अपने शब्दों में कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए हमें मानवता का व्यवहार सबके साथ करना चाहिए ।
राष्ट्रीय विशेष सचिव इरफान खान ने फल वितरण करते हुए लोगों के हाल-चाल पूछे और उन्हे कहा कि कोई परेशानी हो तो हमें भी बताना जो हमसे होगा हम जरूर करेंगे ।
वरिष्ठ विधि सलाहकार राम प्रकाश एडवोकेट ने कहा कि किसी भी तरह की कोई कानूनी जानकारी की जरूरत अगर पड़ जाए तो हमको बताना हम कोशिश करेंगे आपकी समस्या को दूर कर सकें ।
इस मौके पर प्रवीन कुमार, गुलबहार, गुलशन कुमार, आयेशा खान, शिवराज त्यागी, जिलाध्यक्ष-माजिद खान, मुनीष कुमार शर्मा एडवोकेट, मंडल कोऑर्डिनेटर -मोहम्मद आरिफ , जमशेद अली, गफ्फार, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment