मैनपुरी ।
मैनपुरी की जिला सत्र न्यायालय की अधिवक्ता शेलेन्द्री राजपूत शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बनाये जाने पर रीयल हैल्प ब्यूरो की प्रदेश अध्यक्ष महिला रेनू सिह कटारिया ने बहुत बहुत बधाई दी शेलेन्द्री इससे पहले परिवार न्यायालय में काउंसलर के पद पर थी उन्होंने काफी परिवार के बीच सुलह समझौता भी कराया था उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में लोगो की जी जान से सेवा की उनके कार्य को देखते हुए रेनू कटारिया ने कोरोना योद्धा के सम्मान के लिए उनका नाम दिल्ली भेजा था जिस पर उन्हें रीयल हैल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तहसीम अहमद ने कोरोना योद्धा के लिए प्रशनशिपत्र दिया था शेलेन्द्री के शासकीय अधिवक्ता बनाने पर रीयल हैल्प ब्यूरो की रागनी गुप्ता ,राम मोहन ,देवेन्द्र सिंह , शुभकामनाएं दी ।
0 comments:
Post a Comment