कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी नगर पालिका परिषद में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अब्दुल कलाम नगर व देवदानी डॉ राजेंद्र नगर का विधायक ने प्रत्येक गली व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए स्थानीय जनमानस के साथ संवाद करते हुए जनसमस्याओं को सुन विधायक श्री गुप्ता अवगत हुए इस दौरान कई ऐसे परिवार मिले जो छपरा, पन्नी डालकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे उन सभी की यह दशा देखकर विधायक ने नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे सभी गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास देने के लिए कहा साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह मंशा है कि हर गरीब के सर पर पक्की छत हो साथ ही कहा कि सरकार की चल रही योजनाओं का सभी पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए भ्रमण के दौरान ननकी देवी मंगली देवी खुशबू देवी राकेश कुमार सुशीला देवी आदि को विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि तत्काल इनको पात्रता सूची में शामिल किया जाए साथ ही स्थाई जनमानस से कहा कि प्रधानमंत्री आवास में अगर कोई पैसा मांगता है तो मुझे तत्काल मेरे नंबर पर सूचना दें मैं तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर कराऊँगा ।
इमामबाड़ा गली में विधायक ने पुलिया बनवाने के लिए कहा और पूरे रास्ते का रिपेयरिंग किया जाय और श्री कृष्ण के घर से असलम के घर तक इंटरलॉकिंग बनवाने के लिए कहा। खंभों में केबल लगवाने के लिए निर्देशित किया, फूलचंद के दरवाजे हैंडपंप रिबोर के लिए, डॉक्टर अब्दुल कलाम नगर में मिनी ट्यूबवेल लगाकर पूरे मोहल्ले में पाइपलाइन के लिए निर्देशित किया, लालचंद कनौजिया के दरवाजे नया हैंडपंप लगवाने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया, दोरहा तालाब में धोबी घाट का एस्टीमेट बनाने के लिए निर्देशित किया, अनिल केसरवानी की मांग पर मंदिर पर चबूतरा बा हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए कहा पूरे मोहल्ले को साफ सुथरा रक्खा जय अगर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा शौचालय हर घर में बनवाया जाए जिसके लिए हमारी सरकार ₹8000 लाभार्थियों को दे रही है पेयजल का विशेष ध्यान दिया जाए विधायक संजय कुमार गुप्ता नहीं नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र को निर्देशित किया की एक माह बाद मैं दोबारा इस नगर का भ्रमण कर लूंगा जितनी भी मैंने घोषणाएं की है तत्काल स्टीमेट बनवाकर कार्य शुरू कराया जाए ।
भरवारी के बड़ी कुटी धाम गौरा रोड पर चाय पर चर्चा करते हुए विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर पात्र तक सभी को सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना चाहिए यह सरकार की प्रथम वरीयता है और हम लोगों के बीच जाकर काम करेंगे और लोगों का दिल जीतेंगे साथ ही नगर पालिका परिषद में जो काम नहीं हुआ है उसका तत्काल स्टीमेट बनाकर काम कराया जाए साथ ही विधायक ने कहा नगर पालिका परिषद का कोई भी कर्मचारी किसी प्रकार का वसूली करते पाया गया तो तत्काल उसको कड़ी कार्रवाई करते हुए निष्कासित किया जाए बड़ी कुटी में शौचालय बनाने के लिए व एक देखरेख के लिए केयरटेकर और ओपन जिम 100 फीट का हाई मास्ट लाइट और बाउंड्री वाल करा कर एक सिस्टम साउंड लगाया जाए और पूरे परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य करा कर बड़ी कुटी धाम का सुंदरीकरण कराया जाने का नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद को निर्देशित किया मुख्य रूप से भरवारी नगर के व्यापारी व सम्मानित गण मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment