प्रयागराज - तबजील अहमद ।
"प्रारम्भ" फ्रेशर्स फंक्शन के साथ यूनाइटेड मेडिकल के पहले सत्र के छात्रों का हुआ स्वागत
“आदित्य रावत को मिस्टर फ्रेशर और अन्वेषा भट्टाचार्य को मिस फ्रेशर का खिताब मिला”
यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में आज यूनाइटेड मेडिकल के प्रथम बैच के छात्रों और फैकल्टिस ने मिलकर फ्रेशर्स फंक्शन "प्रारम्भ " का आयोजन किया |जो की एम बी बी एस के पहले बैच के स्वागत के लिए रखा गया था |
पारम्परिक लैंप लाइटिंग और सरस्वती वंदाना के साथ कार्यकर्म की शुरुआत हुयी जो की उपस्थित गणमान्यों डॉ मंगल सिंह ,डॉ जगदीश गुलाटी,सतपाल गुलाटी ,गौरव गुलाटी,वंश गुलाटी ,राधिका गुलाटी, ऋषि गुलाटी ,डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ ऐ के लवानिया, ऋचा सबरवाल ,खुसबू तनेजा और अन्य विशिस्ट लोगो ने मिलकर की |
अपने स्वागत भाषण में डॉ मंगल सिंह प्रिंसिपल यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल सइंसेस ने कहा की की यह बहुत जरुरी है की इन अनमोल ,हसीं यादों को आप संजो के रखे क्यूंकि आगे चलके यह समय आप बहुत मिस करेंगे और क्यूंकि यह आपका दिन है इसे आप सबको खुलर एन्जॉय करना चाहिए और अपने टैलेंट को प्रदर्शित करना चाहिए जो उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत जरुरी है|डॉ जगदीश गुलाटी ने कहा की जिस उत्साह और ऊर्जा से आप सबने यह कार्यक्रम किया उसे जोश और लगन से आपको अपनी पढ़ाई पे भी ध्यान देना है और और कामयाब डॉक्टर बनके देश और समाज की सेवा करनी है|
मेडिकल कॉलेज के सर्वप्रथम बैच के छात्र-छात्राओं ने मिलकर कविता ,ग्रुप डांस ,गायन आदि की तमाम प्रस्तुतियां दी और उन्होंने बहुत बढ़िया बैंड परफॉरमेंस भी दिया |यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल सइंसेस के पहले बैच के लिए मिस्टर और मिस फ्रेशर्स का खिताब आदित्य रावत और अन्वेषा भट्टाचार्य ने जीता | इसके अलावा बेस्ट ड्रेस पुरुष वर्ग का खिताब उज्जवल श्रीवास्तव और बेस्ट ड्रेस महिला वर्ग का खिताब कृतिका सिरमौर को मिला| उनका चयन इंट्रोडक्शन ,टैलेंट और प्रश्नोत्तर राउंड के बाद किया गया|
और अंत में इस रंगारंग कार्यकर्म का समापन वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ किया गया जो जो की मास्टर ऑफ़ सेरेमनी द्वारा किया गया |
0 comments:
Post a Comment