कौशांबी - तबजील अहमद ।
कौशाम्बी के चरवा थाने से चंद दूरी पर पलटी डायल112 वाहन तीन हेड कांस्टेबल घायल।बता दें कि सैय्यद सरावा से सिरयावा इवेंट के लिए जा रही डायल 112 वाहन छतिग्रस्त हो गया। वही 112 के चालक की माने तो वह अन्ना पशु को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वाहन पलट गया। सैय्यद सरावा से सिरयावा इवेंट पर जाते समय वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद ग्रमीणों की सहायता से वाहन में मौजूद सभी लोगो को निकाल लिया गया। स्थानियो की सूचना पर पहुची चरवा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घायलों में हेडकांस्टेबल इबरार, हेडकांस्टेबल माधव राम,हेडकांस्टेबल स्याम शिववेश पांडेय मौजूद है।
0 comments:
Post a Comment