सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
शुक्रवार 26फरवरी 2021 फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुड़े ब्लड मोटिवेटर राजीव सैनी व इनकी धर्मपत्नी अपनी 21वी वैवाहिक वर्षगाठ पर थैलासीमिया पीड़ित बच्चे की सहायतार्थ रक्तदान किया बबिता सैनी का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वे रक्तदान करने से वंचित रह गयी।
राजीव सैनी बताते है कि वे जबसे एफ.बी.डी. ट्रस्ट से जुड़े है तभी से परिवार में आयोजित होने वाले किसी भी उत्सव में पीड़ित मानवता सेवार्थ परिवार सहित रक्तदान करने को लालायित रहते है।
बबिता सैनी ने बताया कि महिलाओं में अक्सर देखा जाता है कि खून की कमी रहती है इसी वजह से वे भी रक्तदान नही कर पाई, अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बबिता ने रक्तदान करने की इच्छा जताई है तब तक डॉक्टर की सलानुसार हीमोग्लोबिन बढ़ाने पर जोर देने के लिये भी इन्होंने कहा।
0 comments:
Post a Comment