कौशांबी ।
रिपोर्ट- राज किशोर शुक्ला ।
आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रयागराज आर टीओ आर0 के0 सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज आर टीओ राजेश कुमार मौर्य के निर्देशन में आज मंडी समिति ओसा में 6 ट्रैक्टर ट्रॉली पर परवर्ती टेप लगवाया गया,जी इस अवसर एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं आर आई कौशल किशोर सिंह के साथ मोटर मालिक एवं वाहन चालक मौजूद थे।इस अवसर पर सम्भगीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रयागराज आर टीओ आर0 के0 सिंह ने चालक/परिचालकों को रिफेलेक्टिव टेप लगवाएं तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें जबकि सम्भगीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्या द्वारा चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु निर्देशत किया गया।
0 comments:
Post a Comment