कौशांबी - मेराज मंसूर ।
कौशाम्बी जनपद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आज कार्यालय में ए आर टी ओ कौशाम्बी द्वारा स्थापित यातायात पार्क को नवीनीकरण कराने के कार्य किया गया तत्पश्चात कार्यालय में आये जनमानस को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया ,साथ ही मुख्यालय से भेजे गए प्रचार वाहन को विभिन्न चौराहों पर लोगो को जागरूक करने हेतु दिखाया गया।इस अवसर पर arto शंकर जी सिंह एवं ri कौशल कुमार के साथ राजीव नारायण सिंह भी मौजूद थे।साथ ही चित्रकला,लेखन एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन उदय श्याम इंटर कालेज सिराथु में किया गया।
इस अवसर पर पांच विद्यालयों के शिक्षकगण के साथ प्रवधिक सम्भगीय निरीक्षक श्री कौशल कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी श्री चंद्रभूषण पांडेय निर्णायक मंडल में समिल्लित रहे।
जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय श्याम इंटर कॉलेज सिराथू के बच्चों ने हासिल किया द्वितीय स्थान पर धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार के छात्र थे, तृतीय स्थान जनता इंटर कॉलेज पहाड़पुर ने हासिल किया। वहीं दूसरी ओर क्विज़ प्रतियोगिता में उदय श्याम इंटर कॉलेज सिराथू ने प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान पर श्री हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी के छात्र रहे तथा तृतीय स्थान धर्मा देवी इंटर कॉलेज कैन कनवार रहा। वही चित्रकला प्रतियोगिता में रामा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर उदय श्याम इंटर कॉलेज सिराथू व तीसरे स्थान पर मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता रहा।
0 comments:
Post a Comment