किसानों की समस्याओं को हल करें प्रदेश सरकार- कांग्रेस
कौशाम्बी -अब्दुल कादिर ।
नए किसान विरोधी कानून से किसानों में भारी रोष है, किसान लगातार एक सैकड़ा दिन से अधिक हो गया धरने पर बैठा है। इसके बाद भी अभी तक सरकार ने किसानों के मुद्दे पर कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया है। ऐसे में जिले के हर ब्लाक में किसान चौपाल को लगाकर कांग्रेस किसानों की समस्याओं को सामने रखेगी। उक्त बातें जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव सुशील पासी ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में न्याय पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के सभी ब्लॉकों में कांग्रेस किसान पंचायत कर किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को किसान पंचायत में मजबूती के साथ काम करते हुए किसानों को पंचायत तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि संगठन सृजन में जिस तरीके से जिले के पदाधिकारियों ने मजबूती से नए पंचायत स्तर पर पार्टी के संगठन को खड़ा करने का काम किया वह सराहनीय अब अगले 1 महीने पर गांव एवं बूथ स्तर की टीम को खड़ा करना हमारा अगला लक्ष्य होगा। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्दीकी जी, पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, आशीष मिश्रा, मिस्बाउल एन, बरसाती लाल पंडा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, कौशलेश द्विवेदी, भारत गौतम, प्यारे भाई, आसिफ रिजवी, इज़हार अब्बास, कमलाकांत शुक्ला, संतलाल, मो गुलाम, छितानी लाल दिवाकर, आबिदा बेगम, भागीरथी पटेल, जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र सिंह, बृजेश पांडे, सरफराज, नन्हे पासी, मानसिंह, प्रदीप सक्सेना, सद्दाम, गुलाब चंद्र, जगदीश प्रसाद, दिनेश गौतम, मोतीलाल गौतम, दुर्गा प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, भैया लाल दिवाकर, अतर सिंह, धीरेंद्र कुमार, मोहम्मद शफीक, शिव बली, कन्हैया लाल, मोहम्मद तालिब, समसुल, भागीरथी, विनोद कुमार, रमाकांत मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे
0 comments:
Post a Comment