Delhi ( Tasim Ahamad - Chief Editor )
2 अक्टूबर, 2021 से 14 नवंबर, 2021 तक अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में नालसा और डीएसएलएसए के तत्वावधान में तथा भारत की आजादी के 75 साल “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा ने स्वाभिमान परिसर कस्तूरबा नगर में एक मेगा कानूनी सेवा शिविर आयोजन किया। उक्त शिविर माननीय न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार किए जा रहे 45 दिनों के जन जागरूकता शिविर का हिस्सा है। स्वाभिमान परिसर में मतदाता पहचान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, श्रम पंजीकरण शिविर(सम्मान फाउंडेशन के द्वारा), कोविड-19 वित्तीय सहायता शिविर, आधार शिविर, किरायेदार पंजीकरण शिविर, वरिष्ठ नागरिक शिविर एवं परामर्श शिविर जैसी सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क लगाई गयी है।
मेगा कानूनी सेवा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव श्री आशीष गुप्ता, शाहदरा जिले के डी सी पी श्री आर साथियासुन्दरम, नोडल अफसर, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड डॉ अजय लेखी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मेगा शिविर में शाहदरा जिले के डी सी पी श्री आर साथियासुन्दरम ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से किरायेदार पंजीकरण शिविर और वरिष्ठ नागरिक शिविर कैंप लगे है लोग आए हम उनकी पूरी सहायता करेंगे। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश गणो ने दिल्ली पुलिस को शामिल किया है उसके लिए हम बहुत खुश है और हम इसके लिए सभी न्यायधीशों और श्री आशीष गुप्ता जी को दिल्ली पुलिस की तरफ से धन्यवाद करते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि हम चाहते है कि जितने लोगो की हम मदद कर सकते है या हमारे द्वारा जागरूक किया जा सकेगा हम करेंगे। इस मेगा कैंप में लोग आकर इन सभी इसका लागफ उठायें ये हमने लोगो की सुविधा के लिए ही लगया है ताकि उन्हें कही दूर जाना न पड़े।
मेगा शिविर काफी आकर्षित रहा, कस्तूरबा नगर, शाहदरा, दिल्ली में पर्यावरण सहायक, वरिष्ठ नागरिकों और स्वाभिमान परिसर के आसपास रहने वाले क्षेत्र के लोगों सहित आम जनता ने 13.11.2021 को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक आकर इस मेगा कानूनी सेवा शिविर का लाभ उठाया। न्याय की मशाल” को जस्टिस विपिन सांघी (माननीय दिल्ली हाई कोर्ट) ने 01.11.2021 को डिस्ट्रिक्ट जजेस के हाथो में सौंपा था। अब यह मशाल आज दिनांक 13.11.2021 से 14.11.2021 तक न्यायलय में रहेगी।अभी न्याय की मशाल स्वाभिमान कस्तूरबा नगर में है।
0 comments:
Post a Comment