पटियाली में आज सुबह लगभग 11 बजे एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। हर कोई उस रास्ते की ओर दौड़ा चला जा रहा था जिस रास्ते उनकी चेयरमैन डॉ०शशि मिश्रा नगर का सर्वोच्च स्वच्छता पुरस्कार लेकर आने वाली थीं। हाथों में फूल माला ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नगरवासी इस बात का प्रमाण दे रहे थे कि उन सबका सामुहिक प्रयास देश में शान बना। जैसे ही डॉ०शशि मिश्रा अपने नगर पटियाली पहुंची ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की रौनक चारों ओर दिखने लगी। जनता में अपनी चेयरमैन का सम्मान करने की होड़ लग गई। वहीं युवा सेल्फी लेने के लिए तत्पर दिख रहे थे। खुशी का जुलूस मैन चौराहे से मुख्य बाजार होता हुआ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहाँ डॉ०शशि मिश्रा ने नगर की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी तो ये शुरुआत है अभी तो हमें और आगे तक जाना है। इस पुरस्कार के लिए उन्होंने नगर की जनता और नगर पंचायत कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने सफाई नायक रूप किशोर शर्मा को माला पहनाकर कर सम्मानित किया।
बात दें कि कल दिनाँक 20 नवम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महोदय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 'आजाद का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में नगर पंचायत पटियाली को पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में नगर की अध्यक्ष डॉ०शशि मिश्रा एवं अधिषासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने प्रतिनिधित्व किया। डॉ०शशि मिश्रा ने सम्मानित होने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सम्मान के सच्चे हकदार मेरे नगर के निवासी हैं जिन्होंने इस कार्य में मेरे द्वारा किये गए प्रयासों को साकार करने में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने सभी पुरस्कार के लिए सभी नगर वासियों, सफाईकर्मी व नगर पंचायत कर्मियों को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ०विजय चतुर्वेदी, साबिर अली मुल्लाजी, प्रेमनारायण दीक्षित, यूनुस अली, सत्तन पाण्डेय, जलालुद्दीन मंसूरी, शिशुपाल सिंह राठौर, सत्यराम शर्मा, मुस्ताक अली सभासद, महेश चंद्र पाण्डेय, शान मुहम्मद मंसूरी, असलम राइन, अनूप उपाध्याय, कुक्कू पहलवान, पप्पू बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, भूरे, संतोष, रिजवान बेगम, गब्बर अली, राकेश चतुर्वेदी, विनोद पाण्डेय, अजय पाण्डेय, विनोद शाक्य, गुड्डू शारिक, सतेन्द्र पाण्डेय, शरद कान्त मिश्र 'लंकेश', मुकेश पाण्डेय, भारती गौतम, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment