दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ट्रैक पर एक कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शी एवं पशु प्रेमी सचिन सिंह ने मौके पर जाकर घटना का सारा जायजा लिया । पता चला कि लोको पायलट ट्रेन इंजन को धीमी गति से आगे पीछे ही कर रहा था कि उसके बीच में बैठे हुए नीचे कुत्ता आ गया जो उसकी चपेट में आ गया ओर 10-12 फीट तक वह उसके साथ ही खींचता रहा और उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्राइवर ने इंजन रोका और नीचे उतरकर देखा कि एक कुत्ता उसकी चपेट में आ गया है । धीरे-धीरे कुत्ता स्वयं ही अगले दोनों पैर से शरीर को खींचकर दूसरी लाइन पर बीचों-बीच पहुंच गया, स्थिति यह हो गई कि कुत्ता रेलवे लाइन के ऊपर ही आ गया । ड्राइवर रेलवे इंजन लेकर चला गया ।
सचिन सिंह ने मौके से ही कई पशु प्रेमियो को फोन किया और घटना की जानकारी दी तो जीव जंतु और पशु कल्याण हितैषी शीनू गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्थलिंग शेल्टर के मालिक दितेज में बात करके उसके लिए एंबुलेंस मंगवाई ओर उसको दिखाने के लिए एंबुलेंस का बंदोबस्त करके रेस्क्यू किया गया लेकिन रास्ते में ही कुत्ते ने अपना दम तोड़ दिया इस दर्दनाक घटना से पशु प्रेमियों में शोक की लहर व्याप्त है ।
0 comments:
Post a Comment