दिल्ली के मालवीय थाना के अंतर्गत इलाके के इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्ट्रीट डॉग्स पर डंडा मारने को लेकर उसकी शिकायत थाने में हुई है । जिसकी चिकन शॉप भी है ।
लगभग 10 साल से पशु वेलफेयर के लिए राधिका रेखा सेठ कार्य कर रही है । जो पशु पर क्रूरता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती उनके कल्याण के लिए वह दुर्घटनाग्रस्त गाय, कुत्तों व बिल्ली आदि के इलाज कराने में लगी रहती है । वह गायों के लिए चारे का प्रबंध भी अपने स्तर से ही करती रहती है ।
इसी के इलाके में फखरुद्दीन नामक नाम का व्यक्ति अक्सर कुत्तों को डंडा मारता रहता है । एक बार जब फखरुद्दीन कुत्ते को मारने के लिए लोहे की रोड हाथ में उठा रहा था तो मौके पर एनिमल लवर राधिका रेखा से वहां निकल रही थी तो उसने देखकर मना किया तो इस व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी थी ।
जिस के संबंध में उसने अपनी संस्था 'अधिकार अपराधिक समाधान' की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती को बताया तो उसने संस्था के पदाधिकारियों को इकट्ठा करके उस क्रूर व्यक्ति फखरुद्दीन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दी है । थानाध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया कि हम इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी और आज के बाद यह इस तरह की क्रूरता पशुओं पर नहीं करेगा ।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ आरती, राष्ट्रीय चैयरमैन महिला प्रकोष्ठ मंजू रानी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पूनम रानी, प्रदेश मंत्री महिला प्रकोष्ठ ज्योति, प्रदेश चेयरमैन महिला प्रकोष्ठ राधिका रेखा सेठ, जिला मंत्री साउथ दिल्ली वसीम, जिला उपाध्यक्ष साउथ दिल्ली पूनम गिरी , जिला सचिव साउथ दिल्ली पूनम सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment