एक ही जगह पर मिल सके सारी सुविधा इसके मद्देनजर आज दिनांक 13 नवंबर 2021 को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा )एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में उत्तर- पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन तथा दिल्ली पुलिस के सहयोग से सर्वोदय कन्या विद्यालय C1 यमुना विहार में मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र ,अनुसूचित जाति तथा जनजाति जनजाति प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन, पेंशन स्कीम से संबंधित तथा कोरोना महामारी में हुई मृत्यु से संबंधित मुआवजा जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई गई। भारी संख्या में लोगों ने इसका फायदा उठाया। इस मौके पर उत्तर पूर्वी जिला की डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट श्रीमती गीतिका शर्मा एवं डीसीपी श्री देवेंद्र कुमार महाला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उत्तर पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं प्रधान न्यायाधीश श्री रमेश कुमार तथा सचिव श्री अनुभव जैन की निगरानी में संपन्न हुए इस मेगा कैंप का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसके अलावा कब्रिस्तान मस्जिद, तिकोना पार्क सीलमपुर, जोहरीपुर टोल टैक्स , शास्त्री पार्क, बदरपुर खादर में हर घर और हर जन तक विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकलाप एवं टोल फ्री नंबर 15 16 का प्रचार प्रसार किया गया। कुल मिलाकर लगभग एक हजार लाभार्थियों ने लाभ उठाया ।
0 comments:
Post a Comment