दिल्ली - डिंपल भाटिया ।
दिल्ली के नजफगढ़ थाने के अंतर्गत रानाजी एनक्लेव इलाके का एक मामला संज्ञान में आया है । जहां एक 17 वर्षीय अभिषेक नाम के युवक ने प्रेमिका की मां सहित परिवार की प्रताड़ना के चलते क्षुब्ध होकर 29 अक्टूबर 2021 को अकेले कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । पीड़ित पिता कृष्णपाल ने बताया है कि उसी दिन मनमोहिनी नाम की शातिर लड़की का फोन मेरे बेटे के फोन पर आया जिसे सुनकर वह है घर से चला गया था। क्योंकि वह लड़की उसे पहले भी दिन व रात में फोन किया करती थी । और उसी दिन मनमोहिनी की मां का कॉल भी आया और कहा कि अपने बेटे को रोक लो यह मेरी बेटी के प्यार के चक्कर में है । उसी दिन शाम को उसने आत्महत्या को अंजाम दिया पीड़ित पिता का शक है कि मेरे बेटे को प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए मन मोहिनी के परिवार वालों ने प्रताड़ित करके उकसाया है जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठाया । लेकिन पुलिस हमारी नहीं सुन रही है यहां तक की पुलिस नए कॉल डिटेल भी एक जनवरी से सितंबर माह तक की निकाली है जबकि घटना 29 अक्टूबर की है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि सच्चाई को छुपाने की कोशिश की जा रही है । इतना ही नहीं चलते पुलिस ने अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है । पीड़ित मां का कहना है कि मेरे बेटे को उकसाने वाले जिनके कारण उसने आत्महत्या कर ली है उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करें ताकि हमें न्याय मिल सके । पीड़ित माता-पिता ने यह भी बताया कि कमाल की बात यह भी है कि 29 अक्टूबर से लेकर अभी तक भी मेरे बेटे अभिषेक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं आई है जिसके जांच अधिकारी दयानेंद्र सोलंकी यही कह रहे है हम अपना काम अपने तरीके से कर रहे हैं ।
0 comments:
Post a Comment