दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
आजादी का अमृत महोत्सव वर्षगांठ दिनांक 2 अक्टूबर 2011 से 14 नवंबर 2021 तक राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नालसा एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नेतृत्व में जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बहुत ही धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रमों के दौर के क्रम में जिला उत्तर पूर्वी द्वारा घर-घर के द्वार मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता का आयोजन प्रचार द्वारा किया गया प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न पैरा लीगल वालंटियर एवं एडवोकेट सुनिश्चित किए गए जिनका विशेष योगदान घर-घर एक मुफ्त कानूनी सलाह एवं तुरंत सहायतार्थ टोल फ्री नंबर 1516 का प्रचार कर जिले की जनता को जागृत किया गया इस क्रम में दिनांक 2 नवंबर 2021 को डीसी ऑफिस नंद नगरी शाहदरा परी क्षेत्र में एडवोकेट सीमा कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे मुफ्त कानूनी सलाह कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया तथा महिलाओं पर विभिन्न कानूनों का जिक्र किया गया इसी क्रम में क्षेत्र में उपलब्ध सोफिया गैर सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान के साथ संयुक्त रूप से 2 नवंबर 2021 को एडवोकेट श्री कुणाल खन्ना द्वारा घरेलू हिंसा एवं गुजारा भत्ता योजना के विषय में डाल सा द्वारा किए जा रहे मुफ्त सलाह कार्यों की योजना से अवगत कराया अंततः सेक्रेटरी उत्तर पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनुभव जैन जी द्वारा अभियान घर घर के द्वार मुफ्त कानूनी सलाह द्वारा बंदनवार पहुंचाना हमारे डीएलएसए नॉर्थ ईस्ट का मुख्य लक्ष्य है और यही आजादी का 75 वा वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव है ।
Home
Uncategories
जिला उत्तर पूर्वी द्वारा घर-घर के द्वार मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता का आयोजन प्रचार द्वारा किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment