राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में और विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पूर्व) के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) ने जनमित्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, एन जी ओ और पूर्वी जिला के विभिन्न अधिकारियों के साथ मिलकर 13.11.2021 को सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक ललिता पार्क, लक्ष्मी नगर में नागरिकों में कानूनी जागरुकता लाने और उन्हें सहायता प्रदान करने हेतु एक "मेगा कानूनी जागरूकता सह सेवा शिविर" आयोजित किया।
श्री अमोद भर्तवाल, एस डी एम ने कहा कि पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम बहुत सराहनीय है।
सुश्री शिप्रा गिरी, ए सी पी, प्रीत विहार ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी को कानूनी जानकारी एवं सहायता देने हेतु आयोजित किया गया है।
श्री धनंजय प्रताप सिंह, एस एच ओ, लक्ष्मी नगर ने कहा कि इस कार्यक्रम में नागरिकों को अलग-अलग काउन्टर पर आधार पंजीकरण, मतदाता पंजीकरण, स्वास्थ्य शिविर और मुफ्त क्रिमिनल पैनल वकील, सिविल पैनल वकील एवं फैमिली पैनल वकील लेने हेतु जानकारी और अन्य कानूनी सुविधाएं भी प्रदान की गयी है। और सभी नागरिको से सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अनुरोध किया।
श्री कंवल कुमार, एल डी एम पी एन बी बैंक, ने नागरिकों को बैंक एवं ऑनलाइन लेन-देन की जानकारी दी।
श्री आर सी कालिया,सुपरिटेंडेंट, ने नागरिकों को किसी भी प्रकार से कानून का उलंघन न करने और सही मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए, नागरिकों का मार्ग दर्शन किया।
डॉ अजय लेखी, सी ए एम ओ/ डी एच ओ, ई डी एम सी ने स्वास्थ्य शिविर का प्रबंध करवाया और नागरिकों को स्वस्थ रहने की सलाह दी।
सुश्री सायमा जमील, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पुर्व) ने कहा कि 'समाज से नागरिक नहीं, नागरिकों से समाज है' और नागरिकों के हित में हमारे देश में विभिन्न कानूनों का गठन किया गया है। समाज में कानूनी जागरूकता लाने के हमारे इस प्रयास में हर नागरिक अहम भूमिका निभा सकता है। नागरिकों को जागरुक करने एवं सहायता करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम में श्री मोहित भारद्वाज, वकील कड़कड़डूमा कोर्ट, कॉर्डिनेटर, श्री विनोद कुमार निगम, कॉर्डिनेटर और श्री दीपक कुमार, एल डी सी, पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जनमित्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, एन जी ओ और पूर्वी जिला के विभिन्न अधिकारियों एवं नागरिकों ने कार्यक्रम का स्वागत किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) का धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment