फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट सीतापुर रोड लखनऊ में चल रहे राज्य स्तरीय टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 का उद्घाटन प्रयागराज मण्डल व चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के निदेशक पवन सिंह चौहान जी ने संस्था की संरक्षिका डॉ0 प्रभा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शशि सिंह, प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह की उपस्थिति में किया । पवन सिंह चौहान जी ने आज की सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों व टीम मैनेजर्स से परिचय लेते हुए प्रयागराज मण्डल व चित्रकूट धाम मण्डल के बीच पहले मैच को सम्पन्न कराने की अनुमति दी।
टॉस जीतकर प्रयागराज मण्डल ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। अनुपम यादव, विजय तिवारी व रमेश की धारदार गेंदबाजी के आगे बैटिंग करने उतरी चित्रकूट धाम मण्डल की टीम कुछ खास नही कर पाई और निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर महज 61 रन ही बना सकी। रनों का पीछा करने उतरी प्रयागराज मण्डल की टीम ने अभिषेक नाबाद 23 रन व मैन ऑफ द मैच संदीप नाबाद 35 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत 7.1 ओवर में ही 10 विकेट से जीत लिया।
दूसरा मैच में वाराणसी मण्डल ने टॉस जीतकर पहले विंध्याचल मण्डल को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया।
विंध्याचल मण्डल ने मोतीलाल 37 रन, संदीप 16 रन , शिवकांत आदि के सहयोग से 91 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी के ओपनर जय सिंह 29 रन नाबाद व मैन ऑफ द मैच विजय 58 रन नाबाद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दाम पर महज 8.5 ओवरों में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच दोनों विजेता टीमों प्रयागराज मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के बीच खेला गया। वाराणसी मण्डल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता प्रयागराज मण्डल को दिया, प्रयागराज ने 101 रन का मजबूत लक्ष्य वाराणसी को दिया, रनों का पीछा करते हुए वाराणसी ने मैन ऑफ द मैच विजय 41 रन, धर्मेंद्र 22 रन, संतोष 21 रनों की धारदार बल्लेबाजी के दम पर 9.4 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।
कल वाराणसी मण्डल का सेमीफाइनल मैच देवीपाटन मण्डल से व मुरादाबाद मण्डल का मैच अलीगढ़ मण्डल से होना तय है।
0 comments:
Post a Comment