दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
अधिकार अपराध समाधान संस्था की ओर से दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में जीव जंतु एवं पशु संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया । क्योंकि इस इलाके में सुनने में आ रहा था कि कुछ लोग पशुओं पर क्रूरता कर रहे हैं उनको डर लाठी-डंडों से मारते पीटते हैं । पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा जानने की कोशिश की गई कि जीव-जंतु और पशुओं को पर यहां पर क्रूरता होती है या नहीं संबंध में स्थानीय लोगों से मिलकर जानकारी भी ली और साथ ही कुत्तों एवं गायों को खाने के लिए रोटियां दी गई । क्योंकि संस्था के सभी पदाधिकारी अपने घर से रोटियां लेकर आए थे ताकि वह सर्वे के साथ-साथ बेजुबानों को खाने के लिए दे सकें । इतना ही नहीं पदाधिकारियों ने ठान लिया कि हम जीव-जंतु एवं पशु कल्याण के कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्य करेंगे । अगर कोई उनके ऊपर अत्याचार करता है तो हम उसे बर्दाश्त बिल्कुल नहीं करेंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने का भरसक प्रयास करेंगे । उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने लोगों में जागरूकता फैलाई कि हमें कभी भी बेजुबानों के ऊपर अत्याचार नहीं करने चाहिए क्योंकि वह बेजुबान होते हैं वह बोल नहीं सकते इसलिए हमें उन पर अत्याचार करने की बजाय उनको कुछ खाने के लिए देना चाहिए । साथ ही बेजुबानों के लिए दो रोटी दान देने का लोगों में जागरूकता अभियान चलाया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ आरती, राष्ट्रीय चेयरमैन महिला प्रकोष्ठ मंजू रानी, राष्ट्रीय चेयरमैन सागर, राष्ट्रीय सचिव मंजू सिसोदिया, बेजुबान जन सलाहकार प्रेरणा,प्रदेश अध्यक्षा पूनम रानी,प्रदेश मंत्री ज्योति जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ साउथ दिल्ली पूनम सिंह, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साउथ दिल्ली पूनम गिरी, जिला अध्यक्ष साउथ दिल्ली मुशर्रफ, जिला मंत्री साउथ दिल्ली वसीम ,जिला मंत्री महिला प्रकोष्ठ अंजू शुक्ला, जिला योजना मंत्री साउथ दिल्ली ज्योति, सदस्य करण, भाटी महिला टीम एवं प्रदेश चेयरमैन महिला प्रकोष्ठ राधिका रेखा सेठ आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment