दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
नये अभियान “मानवता का सार : मानवाधिकार” के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्वी) ने चहल वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर 02.12.2021 को “महिलाओं से सबंधित कानून और डीएलएसए द्वारा दी जाने वाली सेवाएं” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया । विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए सुश्री सायमा जमील, सचिव, डीएलएसए (पूर्वी) ने उन्हें संबोधित किया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।
सचिव ने कहा कि “महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे मे पता होना चाहिए ताकि वे स्वयं को शोषण से बचा सके “ । उन्होंने डीएलएसए द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता और टोल फ्री नं 1516 से भी अवगत कराया ।
प्रतिभागियों और संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का स्वागत किया और डीएलएसए (पूर्वी) का धन्यवाद किया ।
0 comments:
Post a Comment